CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर रेलमंडल के पोसैता स्टेशन पर 22 मार्च से चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इसमें अप-डाउन में इस्पात एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेनें शामिल हैं. यह ठहराव 22 मार्च से 26 मार्च के लिए प्रायोगिक रूप से दिया गया है. इसमें दुर्ग-आरा दक्षिण बिहार एकसप्रेस, पुरी-योगनगरी उत्कल एक्सप्रेस, हावड़ा-कांटाबांजी व हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस शामिल है.
देखें ट्रेनों के ठहराव की सूची