CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप यात्रियों ने ट्रेन को रोककर जमकर हंगामा मचाया. यात्रियों का गुस्सा ट्रेनों के लेट-लतीफी को लेकर था. उनका कहना था कि चक्रधरपुर-टाटा सवारी गाड़ी से हर दिन दैनिक यात्री रोजगार के सिलसिल में आना-जाना करते हैं. ट्रेन को बार-बार गुड्स ट्रेनों को पास देने के लिए जहां-तहां रोक दिया जाता है.
यात्रियों ने रेलहंट को बताया कि यह एक दिन का मामला है यह हर दिन हो रहा है. यह भी बताया गया कि दूर से समय पर आने वाली ट्रेनें में चक्रधरपुर रेलमंडल में आकर घंटों लेट हो जाती है. बार-बार विकास कार्य का बहाना बनाया जाता है और रेलवे अधिकारी मौन रहते है.
शुक्रवार को अचानक गम्हरिया के यशपुर रेलवे फाटक के पास पैसेंजर को आधे घंटे तक ट्रेन के रोके जाने से आक्रोशित यात्री रेलवे ट्रैक पर उतर आये और दूसरी ओर आने वाले ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया. यात्रियों ने पटरी पर बैठक कर रेल परिचालन को बाधित करने का प्रयास भी किया.
सूचना पाकर रेलवे अधिकारी के साथ गम्हरिया पुलिस पहुंची और यात्रियों का समझाने का प्रयास किया. हालांकि दैनिक यात्री मानने को तैयार नहीं थे. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन के सभी यात्री आदित्यपुर-गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में काम करने जाते है. ट्रेन लेट होने से उन्हें हर दिन विलंब होता है और यह उनके काम पर असर डालता है.
यात्रियों के प्रदर्शन के कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग घंटों प्रभावित रहा है. अधिकारियों ने किसी तरह मान-मनौव्वल कर यात्रियों को समझाया और जाम को खत्म कराया है. अब आरपीएफ की टीम जाम के कारणों को जानने और रेल रोकने वालों की पहचान करने में जुटी है.