KHARAGPUR : रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एनसी रायचौधुरी को उनकी 15वीं पुण्यतिथि ट्रेन यूनियन के नेताओं ने याद किया. अपने संबोधन में वक्ताओं ने गुजरे जमाने की यादें ताजा की और कहा कि एनसी रायचौधरी को उनकी सादगी और ईमानदारी के साथ ही सामाजिक सरोकार के जाना जाता था. उन्हें श्रद्धांजलि देने का रक्तदान से अच्छा और कोई तरीका नहीं हो सकता .
इस मौके पर गोल बाजार स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित शिविर में कुल 35 यूनिट रक्तदान हुआ. इंद्रजीत गुप्ता वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में खड़गपुर नगरपालिका की चेयरमैन कल्याणी घोष, वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, एस. एम. एच हुसैन, अतनु दास, असित पांजा, बापी घोष, अरुप भट्ट, स्वरुप भट्ट व संजीव दास समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक मंच संचालन राखी दत्ता ने किया . दिवंगत नेता की स्मृति में 35 यूनिट रक्तदान के साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की गई . खड़गपुर में रक्तदान शिविर के अलावा कई कल्याण मुल्क कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वक्ताओं ने कहा कि शहर में रक्तदान शिविर बड़े स्तर पर आयोजन सराहनीय है.