रेलहंट ब्यूरो, अहमदाबाद
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन की अगुवाई में देश भर के ट्रैक मेंटेनर 22 जुलाई को रेलवे में निजीकरण और निगमीकरण पर विरोध दर्ज करायेंगे. एआईआरटीयू के महामंत्री अनुज शुक्ला ने रेलमंत्री को संबोधित अपने पत्र में निजीकरण को लेकर उभर रहे आक्रोश से अवगत कराते हुए स्पष्ट किया है कि यह देश और जनहित में नहीं है. यूनियन की कार्यकारिणी ने भी अपने ऑनलाइन परिचर्चा में सरकार के 151 निजी ट्रेन चलाने और कारखानों को घाटे में दिखाकर बंद करने के प्रयासों भविष्य के लिए गंभीर खतरा बताया है. इसके विरोध में 22 जुलाई को यूनियन से जुड़े ट्रैक मेंटेनर काली पट्टी लगाकर अपना विरोध कार्यस्थल पर दर्ज करायेंगे. यूनियन ने अपने विरोध प्रदर्शन की जानकारी संबंधित रेलवे अधिकारियों को भेजी है.