- रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद भी छह साल से नहीं मिल रहा रहा था भत्ता
प्रयागराज. रेलवे बोर्ड के आदेश के बावजूद उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में ट्रैकमैनों को साईकिल अनुरक्षण भत्ता नहीं मिल रहा था. इसे लेकर रेलवे-बोर्ड ने वर्ष 2017 मे सभी जोन को आदेश दिया था लेकिन यह आदेश जोन और प्रयागराज मंडल में लागू नही किया गया था. इससे बड़ी संख्या में ट्रैकमैन प्रभावित हो रहे थे. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की पहल पर आखिरकार डीआरएम प्रयागराज की पहल पर इस आशय का आदेश जारी कर दिया है.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की पहल पर जारी आदेश को लेकर ट्रैकमैनों ने खुशी जतायी है. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के स. महामंत्री रूपम पांडेय ने आदेश जारी होने के बाद कहा कि मान्यताप्राप्त दोनों यूनियनें सिर्फ बेटे-बहु की नौकरी, स्पेशल इन्क्रीमेन्ट, प्रमोशन और मुफ्त की रेल अवास की सुविधा के साथ 400 रूपये वेतन से चंदे कटवाने की दिलचस्पी दिखाती है.
पिछले 6 साल से रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद भी जोन मे ट्रैकमैनों के लिए जारी आदेश यूनियनें लागू नहीं करा सकी. इससे साफ है कि मान्यता प्राप्त यूनियन के नेता निजी हित में काम करेंगे तो उनकी करनी का फल छोटे-छोटे आदेश के अनुपालन नहीं होने से कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा. इस मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत राय, उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार , राजकुमार दास, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.
प्रेस विज्ञप्ति
जारी किया गया आदेश