Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

रेलवे टेलीकाॅम विभाग के तकनीशियनों के टूल्स का होगा स्टैन्डराजेशन, अत्याधुनिक उपकरण मिलेंगे : CCE/WCR

चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर (CCE/WCR) जेपी मीणा को मांगपत्र सौंपते IRSTMU के पदाधिकारी

JABALPUR. पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के चीफ कॉमनिकेशन इंजीनियर (CCE/WCR) जेपी मीणा ने टेलीकाम तकनीशियनों के टूल्स का स्टैन्डराजेशन करने की बात कही है. टीम इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स युनियन (IRSTMU) के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार उनसे मिलने जबलपुर गए. CCE/WCR ने कहा कि आने वाले समय में सिग्नलिंग उपकरणों को टेलीकाम की नई-नई तकनीकों के माध्यम से ही चलाया जाएगा. इसके लिए रेलवे LTE Technology का विकास कर रही है.

CCE/WCR ने कहा कि आने वाले कुछ समय में कैब सिगनलिंग ही भारतीय रेलवे की पहचान बनने जा रही है और इन सभी में टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों का योगदान भारतीय रेलवे को स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जाएगा. जिस प्रकार भारतीय रेलवे सिगनलिंग सिस्टम को अत्याधुनिक बनाने के लिए कटिबद्ध हैं ठीक उसी प्रकार हम सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारी हर संभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध हैं.

इसी क्रम में हमें टेलीकाम तकनीशियनों के टूल्स का स्टैन्डराजेशन करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमारे टेलीकाम विभाग के तकनीशियनों को हर प्रकार की नई-नई तकनीक के उपकरणों के इंस्टालेशन, अनुरक्षण एवं फेलियर को ठीक करने में किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो. इसके अलावा सिगनल और टेलीकाम ट्रेनिंग सेंटर को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा एवं सभी प्रकार की नई तकनीक के उपकरणों की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी.

IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने कहा कि टेलीकाम विभाग के सहायकों/हेल्परों को वर्षों से प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है अतः जल्द से जल्द 25% LDCE के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए. टेलीकॉम विभाग में बढती तकनीक के साथ बढते वर्कलोड के बीच स्टाफ की समस्या के जुझ रहा है ,महासचिव महोदय ने टेलीकॉम मे स्टाफ की कमी की समस्या को भी CCE महोदय के समझ रखा.

IRSTMU के अध्यक्ष नवीन कुमार ने आर्टेशियनों को ड्रेस अलाउंस तथा सेफ्टी आइटम नहीं दिये जाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. IRSTMU के जबलपुर मंडल के संयोजक तेज भान ने सिगनल और टेलीकाम विभाग में नवनियुक्त सहायकों/हेल्परों की इनिशियल ट्रेनिंग दिये जाने की मांग रखते हुए बताया कि सभी विभाग के नवनियुक्त ग्रुप डी स्टाफ को नियुक्ति से पूर्व इनिशियल ट्रेनिंग दिये जाने का प्रावधान है पर हमारे सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...