KHARAGPUR : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के खरीदा रेल फाटक को बंद करने की कोशिश का तृणमूल कांग्रेस ने भी विरोध किया है. बिना वैकल्पिक व्यवस्था के फाटक बंद करने पर दलीय नेताओं ने रेलवे ट्रैक पर धरना देने की चेतावनी दी है. बता दें कि गत दिनों गिरि मैदान फ्लाईओवर बन जाने के बाद ही रेलवे प्रशासन ने अरोरा फाटक को बंद कर दिया था जबकि खरीदा फाटक को बंद करने की कोशिश की जा रही है.
रेलवे के निर्णय पर विरोध दर्ज कराने पहुंचे लोग
इसके विरोध में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार की शाम मलिंचा रोड पर नागरिक कन्वेंशन का आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, रवि शंकर पांडेय, एस. सूर्य प्रकाश राव तथा बी हरीश कुमार समेत बड़ी संख्या में संगठन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि रेलवे प्रशासन शहर की लाइफलाइन यानि खरीदा रेल फाटक को बंद करने की भूल ना करें. क्योंकि इस रोड पर 22 बैंक और कई स्कूल हैँ. गिरिमैदान फ्लाईओवर से खरीदा में जाम की समस्या का निदान नहीं हुआ. फिर रेलवे इस फाटक को कैसे बंद कर सकती है.
यह भी पढ़ें : खड़गपुर : अरोरा गेट बंद करने पर जताया विरोध, खरीदा के लिए धरना देकर दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि सी एम इ गेट पुल सिर्फ 18 महीनों में बनकर तैयार हो गया. लेकिन टाउन थाना पुल पिछले 7 साल में भी नहीं बन पाया. रेलवे ने बगैर सोचे-समझे इस पुल को बंद कर शहर में जाम की नारकीय समस्या को आमंत्रित किया है. इसके बावजूद यदि रेलवे प्रशासन ने खरीदा रेल फाटक को बंद करने की कोशिश की तो रेलवे ट्रैक पर धरना देकर यातायात ठप कर दिया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी.