जमशेदपुर. टाटानगर में रेलकर्मियों ने 14 अगस्त रविवार की सुबह तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में तिरंगा लेकर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. यात्रा में रेलकर्मी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. आजादी के अमृत महोत्सव को रेलवे में खास अंदाज में मनाया जा रहा है. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया गया है. टाटानगर स्टेशन से निकाली गयी तिरंगा यात्रा स्टेशन रोड होते हुए सेकेंड इंट्री तक गयी. यात्रा में आरपीएफ के सहायक कमांडेंट, सीनियर काॅमर्शियल इंस्पेक्टर, कैटरिंग इंस्पेक्टर, सिविल डिफेंस की टीम के साथ अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल हुए.
टाटानगर में लोको इलेक्ट्रिक शेड के कर्मचारियों ने अमृत महाेत्सव को खास अंदाज देने के लिए इंजन को ही तिरंगे के रंग में तब्दील कर दिया है. टाटानगर से हावड़ा की रवाना हो रही स्टील एक्सप्रेस का इंजन देश के तिरंगे को शान से लहराता हुआ आगे बढ़ता है. इसके अलावा कार्यालयों और रेलकर्मियों के घरों पर तिरंगा फहराया जा रहा.
इसके अलावा चक्रधरपुर रेलमंडल के राउरकेला और टाटानगर स्टेशन पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. राउरकेला में डीआरएम विजय कुमार साहू ने सीनियर डीसीएम मनीष पाठक के साथ प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जबकि टाटानगर में एआरएम विनोद कुमार की अगुवाई में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
अमृत महोत्सव को लेकर 75 शहरों से निकली RPF की बाइकर तिरंगा यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 75 बाइक पर पहुंचे आरपीएफ के 150 जवानों के साथ फ्लैग इन किया. देश भर के कोने-कोने से रेलवे सुरक्षा बल के जवान बाईक पर सवार होकर दिल्ली पहुंचे थे. उनकी हाथों में तिरंगा था. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चरम पर है. इस महोत्सव का समापन आजादी की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर होगा. इसी कड़ी में हर स्टेशन व क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. शनिवार को चक्रधरपुर रेलमंडल मुख्यालय में डीआरएम की अगुवाई में यात्रा निकाली गयी.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....