अमितेश कुमार ओझा , खड़गपुर
बिना टिकट के यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चारो डिवीजन कवर करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में टिकट जांच अभियान चलाया गया । दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर ,आद्रा,रांची और चक्रधरपुर डिवीजन में यह अभियान चलाया गया । जिसमे जांच के दौरान कुल 66,476 मामले सामने आए जिसमे बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा करना और बिना बुक किए गए सामनो की आवाजाही के मामले सामने आए और जुर्माने के रूप में 3,44,65,779/- रुपए वसूले गए ।
रेलवे के द्वारा प्रेस विज्ञापित में यह कहा गया कि जांच के दौरान 60690 मामलों को पता चला जो बिना टिकट यात्रियों से 3,40,01,643/- रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। जबकि 5,786 मामलों में बिना बुक के सामानों की आवाजाही पर कुल 4,64,166/- रुपए वसूले गए।
कुल 1439 विभिन्न प्रकार के चेक किए गए अर्थात अगस्त 2021 के दौरान एसई रेलवे द्वारा बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ मजिस्ट्रियल चेक , एंबुस चेक, फोट्रेस चेक आदि का आयोजन किया गया था । फ्री ट्रीपर्स के खिलाफ अभियान रेलवे द्वारा लगातार जारी रहेगा ।