KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल अंतर्गत टिकट चेकिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्टेशन प्रबंधक को यात्रियों की सुविधा के लिए दो व्हीलचेयर सौंपे गए. इस अवसर उपस्थित एसीएम आशुतोष सिंह व संजीव कुमार, खड़गपुर स्टेशन प्रबंधक जगजीत सिंह, वाणिज्यिक अधीक्षक एफडी तिर्की तथा टिकट चेकिंग वेलफेयर एसोसिएशन, खड़गपुर के सचिव संदीप सिंह समेत टिकट चेकिंग स्टाफ उपस्थित थे.
वक्ताओं ने कहा कि रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह व्हीलचेयर स्टेशन प्रबंधक को सौंपी है, जिससे विशेष परिस्थितियों में जरूरतमंद यात्रियों को दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन भविष्य में भी इस तरह के कल्याण मूलक कार्य करता रहेगा.