- आरपीएफ की सीपीडीएस टीम ने झाड़ग्राम-धनबाद स्पेशल से पकड़ा
चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर में ट्रेनों में सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह के तीन महिला सदस्यों को आरपीएफ की सीपीडीएस टीम ने 6 मई शुक्रवार की सुबह धर दबोचा. टीम की कमान महिला सब इंस्पेक्टर डोला विश्वास संभाल रहीं हैं. आरपीएफ के चक्रधरपुर सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह ने 20 अप्रैल को ही पुरानी सीपीडीएस टीम को विघटित कर नयी टीम का गठन किया है. इसके बाद से टाटानगर में यह बड़ी कार्रवाई है जिसमें संगठित महिलाओं द्वारा ट्रेन में यात्रियों को शिकार बनाने का खुलासा हुआ है. पकड़ी गयी तीन महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वालीं हैं.
दिलचस्प बात यह है कि सभी महिलाओं के हाथ में नवजात शिशु थे और ऐसा कहीं से प्रतीत नहीं हो रहा था कि ये महिलाएं यात्री नहीं है. यात्री के रूप में ट्रेन में सवार होने के बाद यह दूसरे यात्रियेां के सामान और महंगे मोबाइल पर हाथ साफ करती थी. झाड़ग्राम-धनबाद स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार को घाटशिला के काशिदा निवासी आशीष कुमार ने मोबाइल चोरी होने की सूचना टि्वट कर रेलवे को दी थी.
इसके बाद सक्रिय हुई सीपीडीएस की टीम ने टाटानगर स्टेशन पर शक के आधार पर नीलम खोरी, जोया बेग, देवी बेग को टाटानगर में पकड़ा. इनके पास से मोबाइल बरामद किया गया. आवश्यक कार्रवाई के बाद आरपीएफ की टीम ने तीनों को टाटानगर रेल पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़ी गयी तीनों महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. सीपीडीएस टीम के पास पहले भी ट्रेन व स्टेशन पर हो रही मोबाइल चोरियों की सूचना थी.
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों को टारगेट कर टीम के जवान पहले से मुस्तैद दे जिन्होंने बड़ा खुलासा किया. डोला विश्वास की अगुवाई वाली टीम में एएसआई रवि कुमार, अभय कुमार के अलावा महिला कांस्टेबल शामिल थी.
Tatanagar: Three women of organized gang arrested for stealing mobile from train