ROURKELA. चक्रधरपुर रेल मंडल के राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव का शुभारम्भ शनिवार से शुरू हो गया है. संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस और पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस के ठहराव की शुरुआत से स्थानीय रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री एवं सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम ने इन ट्रेनों के ठहराव का स्वागत किया और मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया भी मंत्री के साथ मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि इन तीनों ट्रेनों के ठहराव से राजगांगपुर और आसपास के इलाकों के यात्रियों को काफी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि यह सुविधा विशेष रूप से उनके लोकसभा क्षेत्र सुंदरगढ़ के निवासियों के आवागमन को सुगम बनाएगी. इन ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय लोगों को गोरखपुर, बेंगलुरु, पुणे और हावड़ा जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा की मेरे क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव राजगांगपुर में हो. इस सुविधा के शुरू होने से व्यापार, शिक्षा और रोजगार के लिए यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. यह निर्णय क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रेलवे के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. लोगों ने राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में दिए गए तीन ट्रेनों के ठहराव को क्षेत्र की प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की है.
राजगांगपुर के यात्रियों ने कहा की अब उन्हें यात्रा के लिए दूर अन्य स्टेशनों पर जाना नहीं पड़ेगा. यह ठहराव न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि यात्रा को अधिक आरामदायक और सुगम भी बनाएगा. प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से राजगांगपुर स्टेशन का महत्व भी बढ़ गया है और क्षेत्र के विकास को नया आयाम मिलने की उम्मीद से लोगों में ख़ुशी की लहर है.