JABALPUR. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने जबलपुर में विभागीय कार्रवाई में रिमूव किये गये तीन कर्मचारियों से मुलाकात की. 11.08.2023 को जबलपुर पहुंचे IRSTMU के दोनों पदाधिकारियों ने तीनों कर्मचारियों को बतौर सहयोग 21हजार-21 हजार रुपये यूनियन की ओर से दिये. धनंजय कुमार सिंह, SSE Signal, पिपरिया, मनीष कुमार, JE Signal, बागरातवा तथा शिवम सोलंकी, ईएसएम, बागरातवा को जबलपुर मंडल में एक मामले में रिमूव कर दिया गया है.
IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार तीनों साथियों के मामले को लेकर अधिकारियों से भी मिले और उनसे विभिन्न बिंदुओं को लेकर कार्रवाई पर अनुरोध किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने तीनों कर्मचारियों के परिवारों का हवाला देते हुए बताया कि यह गंभीर विषय है. परिवार को इस कार्रवाई के कारण दुःख और जिल्लत झेलना पड़ रही है.
IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश अधिकारियों को बताया कि सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की हालत ऐसे ही बहुत खराब है और इस प्रकार बड़ी सजा से पूरे भारतीय रेलवे के संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों का मनोबल कमजोर हुआ है. सिग्नल और टेलीकाम के कर्मचारी पहले से ही रेलवे में सौतेलेपन के शिकार है. जहां उनके दुर्दशा देखकर विभाग का पुनरुत्थान करने की आवश्यकता है वहीं इस प्रकार का निर्णय सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों और गर्त में डालने का काम करेगा.