KHARAGPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे में पहली बार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी भेल द्वारा नई तकनीक से निर्मित थ्री फेस मेमू लोकल को चलाने का प्रयोग किया है. हावड़ा स्टेशन से इसे पूर्वाहन 10:05 पर रवाना किया गया. अपराहन 2:20 बजे यह घाटशिला पहुंची. खड़गपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने मीडिया से बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे पहली बार भेल द्वारा निर्मित थ्री फेज मेमू कोच का प्रयोग शुक्रवार को किया गया. हावड़ा से घाटशिला के बीच चलनेवाली मेमो एक्सप्रेस ट्रेन में नई तकनीक से बने 8 कोच जोड़े गए हैं.
नए कोच की खासियत यह होगी कि प्लेटफार्म छोड़ते ही यह तुरंत रफ्तार पकड़ लेगी. ठहरते समय भी यह तीव्र गति से रुकेगी. स्टेनलेस स्टील के निर्मित इस कोच में यात्रियों को ढोने की क्षमता भी अधिक होगी. यह पहले के कोच की तुलना में यात्रियों के लिए कहीं अधिक आरामदायक होगी. इसमें स्वत: पावर जेनरेशन होता रहेगा तथा उर्जा की बर्बादी कम होगी. पूर्व में चलने वाले मेमू कोच की तुलना में यह 35 फ़ीसदी तक ऊर्जा की बचत करेगी.
इसके अलावा बायो टॉयलेट, एलईडी लाइट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना सिस्टम, ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट समेत अन्य कई सुविधाओं से नया कोच युक्त होगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल सिर्फ हावड़ा घाटशिला मेमो ट्रेन में ही इस कोच का प्रयोग किया गया है. भविष्य में अन्य ट्रेनों में किया जा सकता है. नये प्रयोग से हावड़ा से घाटशिला के बीच चलने वाली मेमू लोकल में यात्रियों का सफर अब और आसान हो जाएगा. यह ट्रेन अब जल्द रफ्तार पकड़ेगी और यात्रियों को झटका भी नहीं लगेगा.
#SER #KGPDIVISION #three face memu