JAIPUR. राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक पत्र जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया है. इसके बाद BSF, GRP, RPF ने पूरे स्टेशन को खंगाल डाला लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस इसकी जांच कर रही है. बताया जाता है कि 11 माह में जयपुर में स्कूल, मॉल और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने वाली धमकी ई-मेल से मिल चुकी है.
नये मामले में धमकी भरा पत्र मंगलवार को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मिला. इसके 2 नवंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है. इसमें 30 अक्टूबर को राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर और जयपुर रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की धमकी दी गयी थी.
वहीं पिछले साल 27 दिसंबर को भी जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह मेल ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर भेजा गया था. हालांकि जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला. 15 फरवरी की रात को जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर डॉन ऑफ इंडिया नाम की आईडी से ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी. जांच में सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था. हालांकि इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चौथी लेयर को और जोड़ दिया गया.
26 अप्रैल को एयरपोर्ट प्रशासन की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें धमकी देने वाले ने लिखा था कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 गेट पर एक काले बैग में बम रखा है. मैं बेंगलुरु में बैठा हूं. इसके बाद 29 अप्रैल को जयपुर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई लेकिन इस बार भी यह अफवाह निकली.
इसके बाद 13 मई को फिर जयपुर के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने का ई-मेल आया. सूचना मिलते ही परिजन स्कूल अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंच गए. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. सभी स्कूलों में गहन जांच की गई, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला. 18 जून को देश के 41 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसमें जयपुर एयरपोर्ट भी शामिल था. दोपहर एक बजे एयरपोर्ट को ई-मेल के जरिए बम होने की सूचना मिली. हालांकि जांच में कहीं बम नहीं मिला.