- प्रयागराज में AIGC के विरोध प्रदर्शन को UMRKS ने दिया समर्थन, नेताओं ने दोनों फेडरेशनों पर बोला सीधा हमला, कहा
- दोनों फेडरेशनों ने कर्मचारियों के साथ किया धोखा, BRMS/UMRKS ठान ले तो लाइन बॉक्स की समस्या खत्म हो जायेगी
PRAYAGRAJ. प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गार्ड लॉबी के सामने AIGC के आवाहन पर आयोजित प्रदर्शन व धरना को UMRKS ने अपना नैतिक समर्थन दिया है.इस मौके पर सं. महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी धरना में शामिल हुए. AIGC के ज़ोनल महामंत्री राजीव मिश्रा व मंडल मंत्री सुधांशु पांडेय ने रूपम पाण्डेय UMRKS के मण्डल मंत्री आशीष मिश्रा का स्वागत किया. UMRKS की ओर से आशीष मिश्रा ने गार्ड काउंसिल के नाम समर्थन का पत्र शुधांशु पाण्डेय को दिया.
इस मौके पर प्रमुख वक्ता सत्यनारायन ने रूपम पाण्डेय से कहा की अगर BRMS/UMRKS ठान ले तो लाइन बॉक्स की समस्या तुरंत खतम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि BRMS/UMRKS से बड़ा और निष्ठावान संघठन और कोई नहीं है. रूपम पाण्डेय ने प्रदर्शन में दोनों मान्यता प्राप्त संघठनों के सीधा हमला बोला और कहा कि कर्मचारियो को UPS दिलाकर उनके साथ कुठारा-घात किया गया है. लाइन बॉक्स के लिए मुख्यालय और रेलवे बोर्ड के स्तर पर कार्यवाही कर लड़ाई लड़ी जाएगी.
कहा कि दोनों मान्यता प्राप्त संघठनों के नेता खुद रिटायर्ड है जो मान्यता के चुनाव में वोट देने के पात्र नहीं है. परंतु विडम्बना देखिये कि कर्मचारियों के वोट से भाग्य विधाता बनकर बैठे है. खुद तो सारी सुविधा पेंशन ले रहे और कर्मचारियो को UPS/NPS और सुविधाहीन बना दिया है. इन लोगों ने अपने लड़के और नाती-पोते तक को रेलवे की नौकरी में ला दिया. संयुक्त मण्डल मंत्री सत्यम गुप्ता ने UMRKS ज़िंदाबाद BRMS ज़िंदाबाद AIGC ज़िंदाबाद तथा NPS कर्मचारी एक हो का नारा दिया.
इस मौक़े पर श्रीमति अंजु सिंह, रुद्रा प्रताप सिंह, आयाज़ फाकरी, मनीष जायसवाल, पीयूष मिश्रा, ज्ञानेन्द्र राय, अर्पित केसरवानी, संतोष शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, समर यादव, नीरज सिंह, संजय बाजपेयी, मधुश्याम, भरतजी मिश्रा आदि रहे. यह जानकारी बयान जारी कर
आशीष मिश्रा ने दी.