- चक्रधरपुर के सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में 9 फरवरी से फुटबॉल का महासमर, भाग लेंगे 14 टीमें लेगी भाग
चक्रधरपुर. फुटबॉल का महासमर 28वां ऑल इंडिया स्टील एक्सप्रेस टूर्नामेंट 9 फरवरी से चक्रधरपुर के सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में खेला जायेगा. 22 फरवरी तक चलने वाले टूर्नामेंट में 14 टीमें मैदान में उतरेंगी. इसमें विजेता को डेढ़ लाख और उपविजेता टीम को एक लाख का पुरस्कार दिया जायेगा. यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में एक फरवरी को सीनियर डीसीएम सह रेलवे खेल अधिकारी भास्कर ने दी. भास्कर ने बताया कि 7 फरवरी से खेल का टिकट जारी किया जायेगा. ऑल इंडिया स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1977 में की गयी थी. इस साल इसका 28वां आयोजन है.
इस बार टूर्नामेंट में खास बात यह होगी कि दर्शकों से बेस्ट स्पेक्टेटर का चयन कर उसे सम्मानित किया जायेगा. यह हर दिन के खेल से दर्शकों को चुना जायेगा और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा. दो स्पेक्टेटर को अंत में अवार्ड भी दिया जायेगा.
कोलकाता की मोहम्मडन स्पोर्टिंग समेत 14 टीमें लेंगी हिस्सा
स्टील एक्सप्रेस टूर्नामेंट में कोलकाता की मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्बल समेत कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें बीएसएफ (सेंट्रल) जालंधर, सीएलडब्ल्यु चितरंजन, पीएसए चक्रधरपुर, जेएफसी जमशेदपुर, केडब्ल्यूएफसी पंजाब, टीएफए जमशेदपुर, यूनाइटेड क्लब कोलकाता, सेरसा गार्डनरीच कोलकाता, एफएओ ओड़िशा, मोहन बागान क्लब कोलकाता, हैदराबाद इलेवन, एमकेएफसी बक्सर, हैदराबाद आर्टिलरी शामिल है.