- डीआरएम खड़गपुर ने हिजली पहुंचकर महिला कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं
HIJLI RAILWAY STATION . दक्षिण पूर्व रेलवे में एक स्टेशन है हिजली. खड़गपुर रेलमंडल के अंतर्गत आने वाले हिजली रेलवे स्टेशन का संचालन पूरी तरह महिलाओं के हाथ में है. यह कह सकते हैं कि यह स्टेशन नारी शक्ति का उदाहरण पेश करता है.
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टेशन का संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारियों के हाथ रहा. डीआरएम खड़गपुर केआर चौधरी पूरी टीम के साथ यहां पहुंचे महिलाओं कर्मचारियों को हौसला बढ़ाया. उनका स्वागत भी महिला कर्मचारियों ने किया.
डीआरएम/केजीपी ने हिजली स्टेशन की महिला कर्मचारियों से बात की और उनके अनुभवों को जाना. हिजली स्टेशन पर महिलाओं द्वारा संचालित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर डीआरएम ने रवाना किया.
पार्सल एक्सप्रेस 00631 को डीआरएम खड़गपुर केआर चौधरी ने हरी झंडी दिखायी. ट्रेन का संचालन लोको पायलट तनु लेखा पाल, सहायक लोको पायलट तानिया बैतालिक और ट्रेन मैनेजर देबाश्री दास कर रही थी. स्टेशन का संचालन स्टेशन अधीक्षक गीता कुमारी दास एवं स्टेशन प्रबंधक शताब्दी राय ने किया. डीआरएम/केजीपी ने पैनल रूम और स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया.