- भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने सभी 17 जोन एवं उत्पादन इकाईयों से कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया
KANPUR. पुरानी पेंशन (OPS) की मांग बुलंद करते हुए एक बार फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर 30 सितंबर 2024 सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे. कानपुर से कई रेलकर्मी श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. ये लोग दिल्ली के धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे.
इससे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर संघ के जोनल अध्यक्ष राजाराम राम मीणा, प्रदेश मंत्री सुरेश यादव और अखिल भारतीय अधिकारी आईपीएस चौहान के नेतृत्व में कानपुर से लेकर टूंडला तक जनसंपर्क अभियान चलाया और रेलकर्मियों को आंदोलन में शामिल होने की अपील की. पुरानी पेंशन आंदोलन के लिए यह प्रदर्शन इंडियन रेलवे मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले होगा.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशांता पांडा ने भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मंगेश देशपांडे एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री अशोक शुक्ला को आंदोलन की मजबूती में शामिल होने का अनुरोध किया है. भारतीय रेलवे की तीसरी सबसे बड़ी फेडरेशन भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने अपने सभी 17 जोन एवं सभी उत्पादन इकाईयों के कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया.
इसी आंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से कानपुर परिक्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता राजाराम मीणा के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन के लिए प्रदर्शन करेंगे. जनसंपर्क के दौरान महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा ने कहा कि रेलवे के दोनों मान्यता संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष/महामंत्री के हस्ताक्षर से ही पूर्व में एनपीएस और अब वर्तमान में यूपीएस लाई गई यह कर्मचारियों के पीठ पर छुरा घोपने जैसा है.
इस विश्वासघात को कर्मचारी हमेशा याद रखेगा और मान्यता चुनाव में वोट के माध्यम से NCRMU एवं NCRES को सबक सिखाने का कार्य करेगा. जनसंपर्क में ट्रैकमैन के महामंत्री मनोज यादव, अध्यक्ष आशीष पंकज, उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष मनोज झा, सहायक महामंत्री लईक अहमद, सहायक मंडल मंत्री हरिशंकर पोरवाल, शाखा आई टी इंचार्ज वीरेन्द्र कुमार एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.