- हेडक्वार्टर मंडल की महिला चेयरपर्सन मोनिका बख्शी को सेवानिवृत्त पर दी गयी विदाई
रेलहंट ब्यूरो नई दिल्ली
नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की हेडक्वार्टर मंडल की कोषाध्यक्ष सह मंडल महिला चेयरपर्सन मोनिका बख्शी को सेवानिवृत्ति पर यूनियन के नेताओं व सहयोगियों ने भावभीनी विदाई दी. कोरोना को लेकर उनकी विदाई पर कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया लेकिन एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा उन्हें शुभकामना देने उनके आफिस पहुंचे. बेहतर भविष्य की शुभकामना देते हुए शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि भारतीय रेल से उनकी सेवानिवृत्ति हो रही है लेकिन एनआरएमयू से कोई रिटायर नहीं होता, बल्कि इसके बाद वह और बेहतर से यूनियन का काम करता है. मोनिका बख्शी ने रेलवे में लगभग 24 साल तक सेवा दी. वह हेडक्वार्टर में मैकेनिकल ब्रांच में आफिस सुपरिटेंडेट थीं.
केंद्रीय अध्यक्ष एस के त्यागी ने फोन पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मोनिका बख्शी ने अपने कार्यस्थल के साथ यूनियन के कार्य के बीच बेहतर संतुलन बनाये रखा जो उनकी योग्यता और प्रतिभा को चिह्नित करता है. जोनल महिला चेयरपर्सन प्रवीना सिंह, आफिस के अधिकारियों और स्टाफ सभी ने मोनिका के कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान राजीव चौधरी, दीपा ओसवाल, सुनीता भाटिया, कृष्णा रावत, निर्मल राज ढींगरा, नीलू सिक्का, सर्वजीत सिंह व संतोष केन आदि मौजूद थे.