जमशेदपुर. AILRSA आदित्यपुर ब्रांच का ब्रांच कमिटि की बैठक कुंदन कुमार के अध्यक्षता में बुलायी गयी. सभा में मुख्यतया स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई. कामरेड रवीन्द्र कुमार ने बैठक में उपस्थित कामरेड पारस कुमार जेनरल सेक्रेटरी, दपू रेलवे, मिथिलेश रजक मंडल सचिव, तापस चट्टराज भूतपूर्व सीओबी एआईजीसी आदि का स्वागत किया. कामरेड राजीव रंजन शाखा सचिव आदित्यपुर में पदस्थापित लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, लोको शंकर का कार्यदशा एवं उनके द्वारा झेल रहे मुख्य समस्याओं पर सभा में रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें अहम मुद्दा है आदित्यपुर रेलवे हेल्थ सेंटर में कोई डाॅक्टर ने होना और फार्मासिस्ट के भरोसे हेल्थ सेंटर का संचालन.
कामरेड पारस कुमार सभा को सम्बोधित करते हुए ज्वलंत मूद्दा रेल प्रशासन द्वारा रेलवे का संयंत्र ढोने से लदा लाईन बाक्स ढोने के लिए बाक्स पोर्टर को हटाकर जिम्मेदारी लोको पायलट के उपर थोपने का निर्णय लिया गया है और ट्राली बैग लेने के लिए दबाव दिया जा रहा है. AILRSA द्वारा लोको पायलट पर अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के बजाय रेलवे का संयंत्रों को लोको कैब में स्थायी रुप से रखने का सुझाव दिया गया है. अपने भाषण में भत्तों का कटौती जैसा गृहभत्ता का कटौती, ओवरटाइम, रात्रि ड्युटी भत्ता आदि का कटौती और अनुशासन कानून के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई को तीव्र किया जा रहा है.
इन तमाम नीतियों के खिलाफ तमाम संगठन को एकजुट होकर विरोध करना जरूरी है. उन्होंने एकता को और व्यापक करने के लिए आह्वान किया. उन्होंने अगले माह आद्रा में होनेवाली जोनल महाधिवेशन में भारी संख्या में प्रतिनिधि भेजने का भी आह्वान किया. सभा में बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ ने शिरकत की.
प्रेस विज्ञप्ति