Ahmedabad. अहमदाबाद मंडल के नवनियुक्त डीआरएम सुधीर कुमार शर्मा ने माना कि सिग्नल व टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों का काम अतिमहत्वपूर्ण है और उनके मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है. डीआरएम 24 जुलाई, 2023 को IRSTMU इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से बात कर रहे थे.
IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना जरूरी कदम उठाने का अनुरोध डीआरएम से मिलकर किया.
डीआरएम ने कहा कि कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं. भले ही अभी हम बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं परन्तु सभी मेहनत और लगन से काम करें हम समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास करेंगे. देश के विकास में अहमदाबाद मंडल का बहुत बड़ा योगदान है और इस दृष्टि से हमारा महत्व और भी बढ़ जाता है.कठिन समय आता है पर मेहनत से बुरा वक्त भी आसानी से निकल जाता है.
IRSTMU महासचिव आलोक चंद्र ने HOER 2005 के उल्लंघन का मुद्दा उठाया और उसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं जाने की मांग की. सभी सहायकों/हेल्परों को पदोन्नति का अवसर समान रूप से देने के लिए LDCE परीक्षा कराने की मांग की.
सभी नवनियुक्त सहायकों/हेल्परों को इनिशियल ट्रेनिंग देने की मांग की गई.जो भी सिगनल तकनीशियन ग्रेड 2 में आए हैं उन्हें 4600 /- ग्रेड पे का लाभ देने की मांग की1
IRSTMU के मंडल सचिव लाल बचन यादव ने नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की मांग रखी.
सेफ्टी आइटम स्टोर से नहीं देकर सीधे कर्मचारियों को हो भुगतना: सीनियर डीएसटीई
IRSTMU की टीम ने अहमदाबाद मंडल के सीनियर डीएसटीई राष्ट्रदीप से मिलकर उन्हें 23 सूत्री ज्ञापन सौंपा.सीनियर डीएसटीई श्री राष्ट्रदीप ने सेफ्टी आइटम जो अभी स्टोर से मिलती है की जगह सीधे सेफ्टी आइटम के मूल्य का भुगतान कर्मचारियों को किये जाने की अनुशंसा की बात कही.
सीनियर डीएसटीई से मिले IRSTMU के प्रतिनिधि
उन्होंने पूरा भरोसा दिया कि बहुत जल्द कर्मचारियों को सेफ्टी आइटम के मूल्य का भुगतान कर दिया जाएगा जिससे कर्मचारी उच्च गुणवत्ता और अपने सही साइज से सेफ्टी आइटम को खुद खरीदने में सक्षम होगा.
सीनियर डीएसटी महोदय ने कहा कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस तथा हार्डशिप अलाउंस अवश्य मिलना चाहिए तथा वो प्रसाशन को अपने सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस के लिए अपनी ओर से अनुशंसा भी करेंगे।