- चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय स्टेशन पर फहाराया 108 फीट ऊंचा तिरंगा
- छह माह में चक्रधरपुर रेलमंडल लोडिंग में नंबर वन बन जायेगा : डीआरएम
रेलहंट ब्यूरो, चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय स्टेशन में गुरुवार 30 जनवरी को सांसद गीता कोड़ा ने 108 फीट ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिंदल भी मौजूद थे. अपने संबोधन में नवीन जिंदल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के लिए अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल की अहम भूमिका निभा रहा है. जिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के नीचे अमीर-गरीब का भेद नहीं, इसके नीचे हम सब एक हैं. यह राष्ट्र की आत्मा है जो देश प्रेम का संदेश देता है. राष्ट्र्रीय ध्वज हमेशा हमें देश के लिए कुछ करने को प्रेरित करता है. नवीन जिंदल ने कहा अभी तक फ्लैग डे केवल तीनों सेनाओं में होता है, लेकिन 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत राष्ट्र ध्वज को अभिन्न अंग माना है और हम इस दिन को फ्लैग डे के रूप में मनाना चाहते हैं.
इस मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि आज के दिन चक्रधरपुर रेल मंडल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 6400 लोडेड वागैन एक दिन में लदान का रिकॉर्ड है. रेल मंडल भारतीय रेल में इस लिहाज से दूसरे नंबर पर आ गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी छह माह में मंडल नंबर वन बन जायेगा. इसमें अहम रोल थर्ड लाइन का होगा जो फरवरी तक चालू हो जायेगी. डीआरएम ने खेलों से रेल मंडल की पहचान को स्थापित करते हुए बताया कि यहां बॉडी बिल्डिंग व फुटबॉल का आयोजन अहम है. 6 से 8 फरवरी ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. 23 फरवरी से 5 मार्च तक चक्रधरपुर में ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित होगा. जबकि 8 मार्च से 23 मार्च तक प्रचलित स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा.
अपने संबोधन में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिंदल से शिक्षा को बढ़ावा देने में सहयोग करने को कहा. बताया कि रेल यात्रियों की सुविधाओं की जरूरत है. हम उम्मीद करते हैं कि इस दिशा में रेलवे विशेष ध्यान देगा. अपने संबोधन में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वय हमारा गौरव है, इस पर आंच आने की बात कोई भारतीय र्बदाश्त नहीं करेगा. सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति गीत के साथ छऊ की प्रस्तुति दी. अतिथियों ने गांधीजी को श्रद्धांजलिद देकर याद किया. इस मौके पर सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने भी संबोधित किया. कार्यक्र में सीनियर डीओएम भास्कर, सीनियर डीइएन (कॉडिनेशन) अनुप पटेल, सीनियर डीएसओ अशोक अग्रवाला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.