Bhubaneswar. पुरी रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना से बनायी जा रही इमारत की छत रविवार की सुबह 10.30 बजे गिर गयी. इसमें पांच से अधिक लोग घायल हुए हैं. ये लोग मजदूर थे. इनमें तीन को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. दो को मामूली चोट आयी है. इमारत में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका से जांच की जा रही है.
यह बताया जाता है कि निर्माणाधीन इमारत अमृत भारत स्टेशन योजना के विस्तारीकरण का ही हिस्सा थी जिसकी एक छत गिरी है. रेल प्रशासन मामले की जांच करा रहा है. हालांकि निर्माणाधीन इमारत की छत के गिरने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.
हालांकि रेलवे ने बयान में कहा है कि पुरी रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन पोर्टिको के ढहने से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. घटना के समय छह मजदूर साइट पर काम कर रहे थे, उनमें से चार को चोटें आईं. रेलवे के मुताबिक, सभी घायल मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.