- बड़े दावों के बावजूद कमाल नहीं दिखा सकी UMRKS, वोट प्रतिशत बढ़ा लेकिन मान्यता से रही दूर
- इम्पलाइज संघ और मेंस यूनियन के नेताओं ने रैली निकाली, मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया
- मुख्यालय में NCRES महामंत्री आरपी सिंह और NCRMUके महामंत्री आरडी यादव ने लिया प्रमाणपत्र
PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन में नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ (NCRES) और नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (NCRMU) अपनी मान्यता बरकरार रखने में सफल रही है. इम्पलाइज संघ को जोन में सबसे अधिक 20510 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर मेंस यूनियन को 19715 मत मिले. इस तरह कुल मतों के 35 फीसदी से अधिक का प्रतिशत पाकर दोनों ही यूनियनें मान्यता लेने में कामयाब रही. इस चुनाव में तीसरा मोर्चा बनकर सामने आयी UMRKS कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (SRBKU) ने मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है.
वहीं दूसरी ओर NCRES इम्पलाइज संघ ने जोन में दूसरी बार मान्यता हासिल की है तो मेंस यूनियन NCRMU ने इस चुनाव में जीत दर्ज कराकर तीसरी बार यानी हैट्रिक बना ली है. NCRMU को 2007 एवं 2013 के चुनाव में भी मान्यता मिली थी. तमाम दावों और लगातार दूसरे दल के नेताओं को यूनियन में शामिल कराने के बावजूद उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी. UMRKS को 4304 वोट मिले. वहीं नार्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ (NCRKS) का हाल जोन में बुरा रहा यह मात्र 382 वोटों पर सिमट गयी है.
मान्यता के इस चुनाव में स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एसआरबीकेयू) ने 7691 वोटों के तीसरे स्थान पर दमदार उपस्थिति दर्ज कराकर सबको जरूर चौकाया है. यह चुनाव 11 वर्ष बाद हुआ. 2013 के चुनाव में भी NCRES और NCRMU को मान्यता मिली थी. जबकि 2007 में NCRMU ही मान्यता लेने में कामयाब रही थी. मान्यता पाने के बाद इम्पलाइज संघ और मेंस यूनियन के नेताओं ने रैली निकाली और जीत का जश्न मनाया. वहीं समर्थक रेलकर्मियों ने आतिशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
प्रयागराज, आगरा मंडल में यूनियन तो झांसी और एनसीआर मुख्यालय में संघ आगे
सामने आये परिणामों के अनुसार रेलवे मेंस यूनियन ने प्रयागराज एवं आगरा मंडल में बेहतर प्रदर्शन किया है. जबकि इम्पलाइज संघ का प्रदर्शन झांसी, एनसीआर मुख्यालय, सिथौली वर्कशॉप एवं झांसी वर्कशॉप में बेहतर रहा. एनसीआर मुख्यालय में इम्पलाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह और मेंस यूनियन के महामंत्री आरडी यादव को पीसीपीओ ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा गया है. इस मौके पर इम्पलाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मुद्दों को लेकर हम चुनाव में उतरे. उसे लेकर अब आगे लड़ाई लड़ी जाएगी. वहीं मेंस यूनियन के महामंत्री आरडी यादव ने कहा कि रेलकर्मियों से जुड़े तमाम मुद्दों को हम लेकर चले. कई का समाधान कराया, जिनका समाधान नहीं हुआ, वह अब हम कराएंगे.
यूनियनों को मिले वोट
मंडल : NCRSE : NCRKS : NCRMU : SRBKU : UMRKS
आगरा मंडल : 3321 : 16 : 3612 : 905 : 482
प्रयागराज मंडल : 8296 : 162 : 8361 : 5081 : 1957
झांसी मंडल : 6666 : 144 : 5774 : 1533 : 602
झांसी वर्कशॉप : 1526 : 50 : 1448 : 124 : 744
सिथौली वर्कशॉप : 120 : 01 : 115 : 01 : 06
एनसीआर मुख्यालय : 446 : 06 : 280 : 47 : 513
पोस्टल बैलेट : 135 : 03 : 125 : 36 : 57
यूनियनों को मिले मतों का ब्यौरा
NCRES : 20510 (मान्यता मिली )
NCRMU : 19715 ( मान्यता मिली)
SRBKU : 7727
UMRKS : 4361
NCRKS : 382