PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के स.महामंत्री रूपम पाण्डेय ने कहा है कि NPS की जगह हम OPS की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने UPS का झुनझुना पकड़ा दिया है. यह रेलकर्मियों के साथ धोखा है. रूपम पांडेय ने जारी बयान में कहा कि एम्पलायर की नियुक्ति से रिटायर्मेंट तक वेतन का 10% हर माह कट रहा है. उसे रिटायरमेट के समय ब्याज के साथ वापस दिया जाये क्योकि यह रुपया एम्पलायर हर माह अपने वेतन से कटवा रहा है.
यह रुपया कर्मचारी और उसके परिवार का धन है इसे सरकार UPS में नहीं दे रही है, जो उसके साथ किया गया धोखा है. एम्पलायर के साथ और कानूनन भी यह सही नही है. इसमे सुधार की आवश्यकता है और ऐसा न करके सरकार ने एम्पलायर वर्ग को नाराज किया है. इसका खामियाज़ा अगामी चुनाव मे नजर आयेगा.
रूपम पांडेय ने कहा कि कर्मचारियो और अधिकारियो का जो हर माह वेतन का 10% वेतन से कटता आ रहा है और रिटायर्मेंट तक कटेगा वो सारा रुपया सरकार ने अपने पास इस स्कीम मे रख लिया है. एक कर्मचारी को औसतन 30 साल की सेवा में बाजार रेट से इस जमा राशि पर 2 करोड़ रुपये मिलता लेकिन यह सरकार धन उसे नहीं देगी.]
नयी यूपीएस स्कीम का अर्थतंत्र