- दौसा-गंगापुर रेल परियोजना में टनल बनकर तैयार, ट्रायल रन भी हुआ पूरा
जयपुर. दौसा-गंगापुर रेल परियोजना के तहत राजस्थान में बनायी गयी सबसे लंबी टनल में 120 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन को दौड़ाकर रविवार को ट्रायल किया गया. ट्रायल सफल रहा. टनल की लंबाई 2 हजार 171 मीटर है. ट्रायल के बाद टनल को रेल परिचालन के लिए अनुकूल करार दिया गया है.
दौसा-गंगापुर रेल परियोजना को वर्ष 1996 में स्वीकृत दी गयी थी. तब उसकी लागत 200 करोड़ थी. इस 28 साल में इसकी लागत बढ़कर 826 करोड़ तक पहुंच चुकी है. परियोजना में 92.67 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक है. यह नांगल राजावतान, डिडवाना, लालसौट बनौरी, बनियाना, सलेमपुर, पिपलाई, मंडावरी, उदयकलां, बामनवास और बामनवास रेलवे स्टेशन को जोड़ता है.
NEWS 18 की रिपोर्ट के अनुसार दौसा-गंगापुर रेल परियोजना में टनल लालसोट इलाके के डिडवाना से इंदावा गांव के बीच पहाड़ को काटकर बनायी गयी है. इससे पहले भी ट्रेनों की गति का ट्रायल यहां किया जा चुका है. लेकिन सुरंग में ट्रेन या इंजन का यह पहला ट्रायल था. रविवार को इस ट्रायल रन में मजबूती और सुरक्षा मापदंडों का परीक्षण किया गया.
परियोजना के तहत यहां लालसोट से डिडवाना तक राजस्थान की सबसे लंबी सुरंग से अहमदाबाद-दिल्ली और दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जोड़ा गया है. इससे दौसा और गंगापुर के साथ नए स्टेशनों को भी फायदा होगा और दूरी कम हो होगी.