KHARAGPUR. रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियन के सीक्रेट बैलेट पेपर चुनाव जो कि 4, 5 और 6 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है . इस चुनाव में पहली बार तीसरा मोर्चा (थर्ड फ्रंट) बनाकर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन पहली बार चुनाव लड़ रही है. रेलवे में मान्यता के लिए होने जा रहे इस चुनाव के इतिहास में पहली बार सभी विभाग के कर्मचारियों के लगभग सभी कैटेगरी के यूनियन/एसोसिएशन को एक साथ लेकर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (AIRTU) नेतृत्व कर रही है.
नेताओं का दावा है कि इस चुनाव में यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले साथी यूनियन जिसमें ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोशिएशन (अलारसा), ऑल इंडिया गार्ड कौंसिल (एआईजीसी), ऑल इंडिया पॉइंट्स मैन एसोशिएशन, ऑल इंडिया सिग्नल एंड टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन, टीआरडी , मिनिस्ट्रियल स्टाफ, वर्कशॉप इत्यादि के यूनियन/एसोसिएशन शामिल है तथा और लोग भी हमारे संपर्क में है जल्द ही उनसे भी समर्थन की उम्मीद है .
थर्ड फ्रंट (तीसरा मोर्चा) की मीटिंग जो की खड़गपुर में हुई , जहां निर्णय लिया गया की साउथ ईस्टर्न रेलवे में ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनेंर यूनियन जिसका चुनाव चिन्ह रेल पटरी क्रम संख्या – 1 (एक) है को चुनाव मे एक साथ मिलकर लड़ना है. इस बैठक में ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद एवं सभी कटेगरिकल एसोशिएशन के महामंत्री उपस्थित हुए और उन्होंने इसी बैठक में ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन को अपना समर्थन पत्र साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन के महामंत्री सियाराम कुमार को दिया.
आने वाले दिनों में इन सभी विभाग के कर्मचारियों के मुद्दे पुरानी पेंशन बहाली, रेलवे में प्राइवेटाईजेसन, काम के अनियंत्रित घंटे इत्यादि जैसे गंभीर मुद्दे भी शामिल हैं. बैठक में उपस्थित चांद मोहम्मद, एस पी सिंह, राम नरेश, आलोक चंद्र प्रकाश, नवीन कुमार, बीपी पात्रा, , कामरेड राम नरेश ,कामरेड आर के रंजन, अनुप सिंह, आदित्य कुमार व सियाराम कुमार इत्यादि लोग शामिल थे