Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

Saif Ali Khan पर हमला कर फरार आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ाया, दुर्ग RPF की टीम ने दबाेचा

  • ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर आ रहा था आरोपी , जा रहा था चांपा 

RAIPUR. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों में से एक को दुर्ग आरपीएफ की टीम ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी गई है. बताया जाता है कि मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग रवाना हो चुकी है जो शनिवार की रात 8 बजे तक दुर्ग पहुंच जायेगी. इसके बाद आरपीएफ द्वारा उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. आरपीएफ ने इस मामले में अभी चुप्पी साध रखी है.

मीडिया में आ रही सूचनाओं के अनुसार सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया था. उसमें डंप कॉल के आधार पर संदिग्ध के पास जो मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर का डेटा पुलिस को मिला है वह राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव के नाम पर था.

वहीं आरपीएफ की पकड़ में आये युवक ने अपना नाम आकाश कन्नोजया (31) बता रहा है. सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात हमला हुआ. इस मामले में पुलिस ने डेटा डंप की तकनीक से हमलावर की पहचान की गयी. डेटा डंप के जरिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास मौजूद मोबाइल टावर्स से एक्टिव फोन्स की जानकारी इकट्ठा की.

मुंबई पुलिस काे यह शक था कि यह आरोपी यहां से भागकर अपने गांव अथवा निकटवर्ती शहर में शरण ले सकता है. सोशल मीडिया से मिली जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम भी यहां सक्रिय थी. इस दौरान आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया. उससे पूछताछ की जा रही है. अभी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

वहीं आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने मीडिया को बताया कि आरोपी का नाम आकाश कन्नौजिया है, जो कि मुंबई के कोलावा का रहने वाला है. वह फिलहाल छुपने के लिए अपने नानी के घर चांपा जा रहा था. उन्होंने बताया कि राजनांदगांव की RPF टीम ने भी उसे पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वह भाग निकला. इसके बाद दुर्ग आरपीएफ की टीम ने मिली सूचना पर उसे दबोचा. आरोपी आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...