जबलपुर. आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों में यात्रियों की संपत्ति उड़ाने वाले गिरोह को पकड़ा है. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद गिरोह के सदस्यों को पहचान करने में आरपीएफ की टीम को मदद मिली है. रेलवे पुलिस की मदद से स्टेशन पर चल रहे एक संगठित चोर गिरोह को दबोचने में आरपीएफ की टीम ने बड़ी भूमिका निभायी है. आरपीएफ ने कुल चार मामलों का खुलासा किया है. इसमें चोरी व धोखाधड़ी के केस शामिल हैं.