JAMSHEDPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे से जारी एक आदेश में टाटानगर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर रघुवंश कुमार का तबादला कर दिया है. उनकी जगह AOM/CKP (कोचिंग) एएल राव नये स्टेशन डायरेक्टर बनाये गये हैं. रघुवंश कुमार को AARM/DPS बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर AARM/DPS विनय कुमार सिंह को AARM/JSG बनाया गया है.
वहीं AOM/CKP एएल राव की जगह AOM/GRC से कौशिक मुखर्जी को भेजा गया है. वह फिलहाल दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय में पदस्थापित हैं. वहीं AOM/CKP अमित कुमार षाडंगी को रांची में उसी पद पर भेजा गया है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीरंगम हरिदस ने तबादलों की जारी की है.
देखें तबादलों में कौन कहां गया