- पिछले गलती नहीं दोहरने के लिए बरती जा रही सतर्कता, हर कार्यक्रम के लिए अलग-अलग पास
- रेलवे से अलग राज्य सरकार के जिला जनसंपर्क विभाग ने भी पास जारी करने की व्यवस्था की है
JAMSHEDPUR. वह तिथि ने 21 नवंबर 2023. कार्यक्रम रेलवे का ही था, मुख्य अतिथि थी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. इस बार तिथि है 15 सितंबर 2024. कार्यक्रम रेलवे का है लेकिन मुख्य अतिथि है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. रेलवे अपने इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर जतन कर रहा है. इसलिए मीडिया कवरेज पर इस बार विशेष फोकस है. अलग-अलग स्तर पर कार्यक्रम के कवरेज के लिए अलग-अलग पास जारी किये जा रहे हैं.
राष्ट्रपति वाले कार्यक्रम के मीडिया कवरेज में रेलवे के आला अधिकारियों से हुई चूक से तब किरकिरी भी खूब हुई थी. भेदभाव का आरोप लगा था और लोकल मीडिया की उपेक्षा का दंश यह हुआ कि निचले स्तर तक कार्यक्रम का समुचित प्रचार नहीं हो सका. रेलवे की इस चूक पर इस बार जमशेदपुर जिला प्रशासन गंभीर है. दूध का जला मठ्ठा फूक-फूककर पीने के अंदाज पर प्रशासन कार्य कर रहा है. इस बार लोकल मीडिया को भी पीएम के कार्यक्रमों से अहमियत के साथ जोड़ा जा रहा है.
यही कारण है कि रेलवे से अलग राज्य सरकार के जमशदेपुर जिला प्रशासन ने भी मीडिया को लेकर अलग से व्यवस्था की है. चार स्तर पर जमशदेपुर जिला जनसंपर्क विभाग मीडिया कवरेज के लिए पास जारी कर रहा है. इसमें पीएम के सभी कार्यक्रम के लिए अलग-अलग पास जारी किये जा रहे हैं. इसमें बिष्टुपुर के रोड शो, बिष्टुपुर गोपाल मैदान के कार्यक्रम के अलावा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन पार्किंग के लिए अलग-अलग पास जारी किये जा रहे हैं.
1891 में स्थापित कालीमाटी रेलवे स्टेशन से 1919 में टाटानगर स्टेशन में बदलाव के 105 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पहली बार टाटानगर स्टेशन आ रहे हैं. यह अवसर रेलवे और टाटानगर के साथ ही चक्रधरपुर रेलमंडल और दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए खास और यादगार बनेगा. यही कारण है कि इस बार रेलवे अधिकारी कोई कील-कांटे खाली नहीं छोड़ रहे है बल्कि कार्यक्रम बेहतर तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं जमशेदपुर जिला जनसंपर्क विभाग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कवरेज को लेकर विशेष फोकस कर रहा है. हालांकि रेलवे के स्तर पर भी चक्रधरपुर डिवीजन मुख्यालय से कार्यक्रम को लेकर पास जारी किये जा रहे है. रेलवे तीन स्तर पर पास जारी कर रहा है. इसमें टाटानगर स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अलावा यहां से रवाना होने वाले बरहमपुर और पटना वंदे भारत ट्रेनों में बोर्डिंग के लिए अलग-अलग से मीडिया पास जारी किये जा रहे हैं. जिसकी मॉनिटरिंग सीपीआरओ कार्यालय कर रहा.
15 सितंबर को पीएम के चार मुख्य कार्यक्रम होंगे. चारों कार्यक्रमों के लिए अलग-अगल मीडिया पास निर्गत किये जा रहे हैं. स्टेशन पर मीडिया के लिए विशेष कक्ष भी बनाया गया है. इसके अलावा मीडिया कर्मियों के लिए प्लेटफॉर्म से लेकर पार्किंग तक व्यवस्था की जा रही है. राष्ट्रीय द्रौपदी मुर्मू के मयूरभंज क्षेत्र बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे की चूक से उत्पन्न स्थिति से जमशेदपुर जिला प्रशासन बचते हुए अपने स्तर पर भी पास की व्यवस्था कर रहा है.
मालूम हो कि 21 नवंबर 2023 में राष्ट्रीय द्रौपदी मुर्मू के गृह जिले ओडिशा के मयूरभंज क्षेत्र बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्रालय ने अपने अफसरों के जरिये चिराग तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ किया था. तब प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ के नारे पर ऐसा पानी फेर दिया था.
रेलवे अफसरों ने नई दिल्ली से बुलाये गये तीन दर्जन रिपोर्टर और फोटोग्राफर को जमशेदपुर के शानदार होटलों में रखकर आदर-सत्कार किया. उन्हें अलग-अलग लग्जरी वाहनों से टाटानगर से 90 किलोमीटर दूर स्थिति बादामपहाड़ ले जाया गया था. इसमें लोकल मीडिया के लिए बस की अव्यवहारिक अपरिपक्कव और भेदभाव पूर्ण वाली व्यवस्था से नाराज पत्रकारों ने कार्यक्रम से दूरी बना ली थी. तब आधा दर्जन पत्रकार भी रेलवे के आयोजन में शामिल होने टाटानगर से नहीं गये थे.