रेल हंट ब्यूरो जमशेदपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर आरक्षण केंद्र के पीछे की दीवार सोमवार की सुबह भरभरा कर गिर पड़ी. पिछले 2 साल से दीवार एक और झुक गई थी आशंका जताई जा रही थी कि कभी भी गिर सकती है. बावजूद रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की नजर इस पर नहीं पड़ी. यह महज संयोग की बात है की दीवार गिरने और उसकी चपेट में कोई नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा यहां तय था. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के ठीक सामने स्थित चाईबासा स्टैंड में प्रतिदिन 100 से अधिक बसों की आवाजाही होती है.
यहां सैकड़ों की संख्या में यात्री हमेशा खड़े रहते हैं. इसी स्थान पर आरक्षण केंद्र और कैस ऑफिस की बाउंड्री लगती है. इसकी घेराबंदी पिछले 2 साल से लगातार एक और झुक गई थी. लोगों ने कई बार रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. सोमवार की सुबह अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी , उस समय भी यहां दो दर्जन के आसपास लोग मौजूद थे. इसमें छोटी मोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार भी शामिल थे. दीवार गिरने एक बाइक उसमें दब गई. इसके अलावा दुकानदारों का सामान दीवार के मलबे में क्षतिग्रस्त हो गया. यह संयोग की बात रही दो-चार लोगों को हल्की चोट आई है, कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका.