रेलहंट ब्यूरो, जमशेदपुर
चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर में अतिक्रमित जमीन से कब्जा हटाने के लिए नोटिस लेकर पहुंचे रेलवे अधिकारी और आरपीएफ जवानों को शुक्रवार 2 अगस्त को जुगसलाई गरीब नवाज कालोनी के लोगों ने बंधक बना लिया. रेलवे लैंड डिपार्ट के अधिकारी और आरपीएफ के जवान घंटों लोगों के कब्जे में रहे. स्थानीय पुलिस की पहल पर उनकी रिहाई संभव हो सकी. रेलवे के अतिरिक्त मंडल अभियंता अनूप कुमार सक्सेना ने इसे गंभीर कृत्य बताते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.