- रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में विजय जुलूस निकालने से पूर्व नयी लॉबी में जमकर की गयी आतीशबाजी
JAMSHEDPUR. रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव में जाेन में एकल यूनियन बनकर उभरी रेलवे मेंस यूनियन के नेताओं ने टाटानगर में मंगलवार 17 दिसंबर को विजय सह आभार जुलूस निकाला. टाटानगर रेलवे परिसर से निकाला गया यह जुलूस यूनियन की शाखा एक से होकर लाल बिल्डिंग बागबेड़ा रेलवे कालोनी, टाटानगर रेलवे कालोनी होते हुए सीडीओ आफिस, एआरएम आफिस, डीजल शेड, इलेक्ट्रिक लोको शेड, ईएलटीसी होता हुआ मेस यूनियन आफिस पहुंचा.
रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में विजय जुलूस निकालने से पूर्व जमकर आतीशबाजी की गयी. यहां रथ सजाया गया था. रथ पर यूनियन नेता सवार विजयी मुद्रा में सवार नजर आये. बड़ी संख्या में रेलकर्मियों की उपस्थित में मंडल संयोजक एमके सिंह और केंद्रीय पदाधिकारी जवाहरलाल की अगुवाई में यह जुलूस निकला गया. इसमें बांच के नेता टीटीई एस एन शिव सक्रिय भूमिका भी नजर आ रहे थे. यहां जमकर अबीर-गुलाल भी उड़ा और नेताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर जीत की बधाई दी.
जुलूस में आदित्यपुर से लोको पायलट शंटर प्रभात कुमार, मुकेश सिंह, संजय के अलावा संजय सिंह, एस एन शिव, एम पी गुप्ता, महेश राव, मोहव राव, नीतिश कुमार, रवि कुमार, नीरज सिंह जुलूस में शामिल नजर आये. मंडल संयोजक एमके सिंह ने जगह-जगह पर रेलकर्मियों को संबोधित किया. विजय जूलूस में आकर्षण का केंद्र रथ पर सवार रेलवे मेंस यूनियन नेता थे. आभार यात्रा में बाईक रैली के साथ डीजे वाहन भी चल रहा था. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर और नया लाॅबी में जुलूस के साथ आतीशबाजी की गयी. जुलूस में बड़ी संख्या में युवा व महिला रेलकर्मी भी शामिल थे. विजय रथ देर रात तक रेलवे कॉलोनी में घूमाया जा हा था.