टाटानगर रेलवे एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल ने मीडिया को दी तैयारियों की जानकारी
JAMSHEDPUR. मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे ने देशव्यापी अलर्ट जारी किया है. इसके बाद सभी स्टेशन पर खासकर जनरल कोच में यात्रियों की भीड़ से निबटने के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं. रेलवे अधिकारी इसकी सूचना प्रेस के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने गुरुवार 31 अक्टूबर को स्टेशन में प्रेस वार्ता कर रेलवे की ओर से किये गये इंतजाम की जानकारी दी.
एरिया मैनेजर ने बताया कि छठ पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये है. उनका प्रयास है कि यात्रियों को स्टेशन या ट्रेन में कोई दिक्कत नहीं हो. स्टेशन आने वाले यात्रियों की भीड़ पर नियंत्रण करने और उनकी परेशान दूर करने के लिए कई प्रबंध किए गये हैं. वाणिज्य विभाग की टीम दिन-रात भीड़ की निगरानी कर रही है. इसमें चक्रधरपुर कंट्रोल रूम से संपर्क कर आरपीएफ की मदद ली जा रही है.
टाटानगर रेलवे एरिया मैनेजर ने क्या कहा – यह सुनें
अभिषेक सिंघन मीडिया को बताया कि अचानक से प्लेटफॉर्म को बदलने का निर्णय नहीं लिया जायेगा. क्योंकि आम तौर पर ऐसा करने अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न होती है. इसके लिए खास निर्देश जारी किये गये है. ट्रेन की जनरल कोचों को लेकर लगातार एलाउंसमेंट किया जा रहा. जनरल कोच के यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म पर क्षेत्र चिन्हित किया गया है. वहां यात्री प्रतीक्षा करेंगे.
आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन और सीसीआई शंकर झा की मौजूदगी में एआरएम अभिषेक सिंघल ने बताया कि आरपीएफ के साथ वाणिज्य विभाग की टीम लगातार सुरक्षा को लेकर ड्राइव कर रही है. यहां ध्यान रखा जा रहा कि ज्वलनशील पदार्थ लोग नहीं ले जा सके. इसके लिए लगातार यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा.
कल छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन
टाटानगर-बक्सर के बीच (08183) छठ पूजा विशेष ट्रेन 1 नवंबर 2024 को टाटानगर से रात 10:40 बजे रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन छठ पूजा को लेकर चलायी गयी है.
There is an urgent requirement for additional manpower to maintain the railways’ ever-increasing assets and safe train operations, Board Chairman Satish Kumar has said,...