- सहायक कमांडेंट की नेतृत्व में गठित सीपीडीटी टीम को मिली पहली सफलता
- यात्री ने ट्रेन में स्कॉट पार्टी को बतायी मोबाइल चोरी की बात, फोन लगाने पर चोर के पकड़ जाने का चला पता
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन पर आरपीएफ की सीपीडीटी टीम ने मंगलवार की रात आजाद हिंद एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल टपाकर भाग रहे चोर को खदेड़कर धर दबोचा. ट्रेन के रफ्तार तेज होने के बाद नीचे उतरने पर आरपीएफ की विशेष टीम को शक हुआ और उसे पकड़ा गया. गिरफ्तार आशीब रहमान मंडल पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिला अंर्तगत कुंदा थाना के धंधाग्राम का रहने वाला है. उसके पास सैंमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया. यह मोबाइल कोच में यात्री ने चार्ज में लगाया था जिसे लेकर आशीब धीरे से उतर गया था. आरपीफ की टीम ने चोरी के आरोपी को रेल पुलिस के हवाले कर दिया है.
टाटानगर में आरपीएफ के सहायक कमांडेंट श्रवण कुमार चौधरी द्वारा गठित सीपीडीटी टीम की यह पहली कामयाबी है. टीम का गठन अपराध पर नियंत्रण के लिए किया गया है. सहायक कमांडेंट ने टीम का गठन आरपीएफ टाटा पोस्ट की गतिविधियों से हटकर किया है. बताया जाता है कि 14 अगस्त की रात एएसआइ रंजीत कुमार की अगुवाई में टीम के सर्वदेव यादव, यूएस प्रसाद व प्लेटफॉर्म डयूटी में तैनात प्रमोद कुमार यादव प्लेटफॉम नंबर दो-तीन के बीच गश्त पर थे. रात लगभग 1.35 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आयी आजाद हिंद एक्सप्रेस रवाना हो गयी तो एक व्यक्ति तेजी से ट्रेन से उतरा और सीढ़ी की ओर जाने लगा. टीम के जवानों ने अचानक ट्रेन रवाना होने के बाद व्यक्ति के उतरने पर संदेह जताया और उसे घेरकर रोका. पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति ठोस कारण नहीं बता सका. तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल सैमसंग कंपनी का बरामद किया गया जिसका नंबर पूछने पर वह नहीं बता सका.
आरपीएफ की टीम उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही थी तभी उसके पास से बरामद मोबाइल पर फोन आया और तब पता चला कि वह मोबाइल आजाद हिंद एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे किसी यात्री का हैु. ट्रेन में मोबाइल गायब होने के बाद उक्त यात्री ने आरपीएफ के गश्ती दल को सूचना दी थी, इसके बाद आपीएफ गश्ती दल के पदाधिकारी ने मोबाइल नंबर 9763651514 पर कॉल कर पता लगाने का प्रयास किया, जिस कॉल को टाटानगर स्टेशन पर सीपीडीटी टीम के एएसआइ रंजीत कुमार ने रिसीव किया. इस तरह ट्रेन से मोबाइल लेकर भाग रहे आशीब रहमान मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. सच सामने आने के बाद रहमान ने सच स्वीकार करते हुए बताया कि कोच एस-10 में मोबाइल चार्ज में लगाकर यात्री सेा रहा था. इसलिए वह कुछ समय वहां रहा ओर ट्रेन के खुलने के बाद मोबाइल लेकर उतर गया. इस तरह आरपीएफ सीपीडीटी टीम के एएसआइ रंजीत कुमार, कांस्टेबल सर्वदेव यादव, यूएस प्रसाद व प्लेटफॉर्म डयूटी में तैनात प्रमोद कुमार यादव की सक्रियता से मोबाइल चोर पकड़ा गया.