जमशेदपुर. रेलवे में फेडरेशनों के चुनाव से ठीक पूर्व यूनियनों ने कर्मचारियों में पैठ बनाने की पहल शुरू कर दी है. रेलवे की मान्यता प्राप्त यूनियनों के अलावा निबंधित यूनियन के नेता भी लगातार कर्मचारियों से जनसंपर्क कर उन्हें अपने संगठन से जोड़ने का प्रयास कर रहे है. इस क्रम में टाटानगर में रेलवे मेंस यूनियन की टाटानगर ब्रांच वन शाखा से बड़ी संख्या में रेलकर्मियों को नये साल में जोड़ा गया है. नये साल में रेलवे मेंस यूनियन ने पोस्टर जारी कर रेलकर्मियों को बधाई भी दी है. मेंस यूनियन के टाटानगर ब्रांच वन के शाखा सचिव एस कार्तिकेय ने रेलहंट को जारी बयान में बताया कि यूनियन रेलकर्मियों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और उसकी पहल का असर है कि बड़ी संख्या में रेलकर्मी यूनियन की ओर आकर्षित हो रहे है. नये साल में वाणिज्य विभाग से कई रेलकर्मियों को जोड़ा गया है.
यूनियन से जुड़ने वाले रेलकर्मियों में भुवनेश्वर, नम्रता सोय, रोहित कुमार, अनामिका कुमारी, श्रीदेवी, इशिता, करुणा, तेजपाल, शशि राव, राजेंद्र पाटिल, अमृता, उज्जवल कुमार, साई कूष्णा, चंदा कुमारी, आशा कुमारी, संजीव कुमार आदि शामिल है. सभी ने यूनियन की टाटानगर ब्रांच वन की सदस्यता ली है. इससे पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारियों ने केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह, एडीआरएम समेत अन्य पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें नये साल की बधाई दी. यूनियन ने नये साल में पदाधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाकर रेलकर्मियों की विभिन्न समसयाओं के निदान करने की बात कही है.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....