- बागबेड़ा गाराबासा निवासी राजकुमार सिंह की जयेष्ठ पुत्री है निकिता राज
JAMSHEDPUR. टाटानगर केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा रही कुमारी निकिता राज ने IBPS की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में P O ( probationary officer) के पद पर चयनित हुई हैं. निकिता बागबेड़ा गाराबासा निवासी व रेलवे के संवेदक राजकुमार सिंह (राजू सिंह) की बड़ी पुत्री हैं. माता सारिका सिंह गृहणी हैं. निकिता के दो भाई बहनों में बहन सीए की तैयारी तो भाई बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. निकिता राज को उसकी सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार झा व शिक्षकों ने बुधवार को विद्यालय में सम्मानित किया.
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व अन्य कर्मचारियों ने निकिता के सकारात्मक प्रयासों और लक्ष्य संधान की शैली की सराहना की. प्रचार्य महोदय ने शिक्षकों एवं उसके पिता की उपस्थिति में पुष्पगुच्छ प्रदान करके निकिता के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और उसकी उतरोत्तर प्रगति करने के लिए शुभकामना दी. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार सिंह एवं सहजानंद कुमार ने भी निकिता को आशीवाद देकर प्रोत्साहित किया.
प्राचार्य आशुतोष कुमार झा ने इस मौके पर कहा कि केंद्रीय विद्यालय टाटानगर विधार्थियों के चतुर्दिक विकास को सुन्दर आकार देकर शिक्षण संस्थान की अपेक्षित गरिमा को हमेशा प्रमाणित करता रहा है. यहां के विधार्थी अलग-अलग विभागों में पदस्थापित होकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परचम लहराने में सफल हुए हैं अपितु अपनी कर्त्तव्य निष्ठा , इमानदारी और देश सेवा की भावना को प्रखरता के साथ प्रचंडित किया है. कुमारी निकिता राज का नाम भी इसी कड़ी में शामिल है. उसने IBPS की कठिन परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पीओ का स्थान पाया है और यह उनके परिवार के साथ ही विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है.