- 40 साल यात्रियों के बीच रहा, उनकी परेशानी को समझ सकता हूं : सत्येंद्र कुमार
JAMSHEDPUR. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर नि:शक्त व बुजुर्गाें के सहायतार्थ पूर्व सीटीआई सत्येंद्र कुमार ने व्हील चेयर प्रदान किया है. तीन दिनों के अंतराल पर स्टेशन को यह तीसरा व्हील चेयर मिला है जो असमर्थ यात्रियों के लिए समय पर वरदान साबित होगा. इससे पहले रोटरी क्लब ने बुधवार 27 मार्च 2024 को रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल की मौजूदगी में दो व्हीलचेयर दिया था.
यह भी पढ़ें : TATANAGAR : रोटरी क्लब ने असमर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए दिया व्हील चेयर
टाटानगर स्टेशन पर पूर्व में ”कुमार टीटीई” (सत्येंद्र कुमार) के नाम से चर्चित रहे पूर्व सीटीआई ने 30 मार्च 2024 को एक व्हील चेयर प्रदान किया. वर्तमान में सत्येंद्र कुमार सेवानिवृत्त हो चुके हैं और विभिन्न संगठनों से जुड़कर जनसेवा कार्य में जुटे हैं. व्हील चेयर प्रदान करने के अवसर पर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने 40 साल स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों के बीच बिताया है. वह नि:शक्त व बुजुर्ग-वृद्ध यात्रियों की पीड़ा व जरूरत का समझते हैं. इसलिए उनके मन में यह विचार आया.
व्हील चेयर का उपयोग सीनियर सिटीजन, बीमार और दिव्यांग यात्री कर सकेंगे. टाटानगर स्टेशन पर सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न संगठन सहयोग करते रहे हैं. इस मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अंजनी राय, डीटीआई एमके चौधरी, हेल्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, कमर्शियल इंस्पेक्टर शशि कुमार, स्टेशन मास्टर जेके वर्मा, सीटीआई विद्युत बोस, टिकट निरीक्षक जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, मुक्तेश सिन्हा के अलावा पार्थो चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.