JAMSHEDPUR. सेवानिवृत्त एसएमआर/टाटानगर, एसईरेलवे आरएन राम का 89 वर्ष की आयु में टाटानगर स्थित आवास पर निधन हो गया. आरएन राम पूरे कार्यकाल के दौरान एसईआरएमसी के एक सक्रिय नेता रहे. 1997 में सेवानिवृत्ति के बाद भी रेलवे कर्मचारियों की सहायता के लिए डीएंडए मामलों में बचाव वकील के रूप में उन्होंने उनकी दक्षता को साबित किया.
दो वर्ष पूर्व उनकी अर्धांगिनी की मृत्यु के बाद उनकी स्वास्थ्य बिगड़ने लगी थी. उनके निधन से एक अनुभवी नेता, रेलवे कर्मचारियों का हितैषी और बिना किसी दुश्मन के दुर्लभ व्यक्तित्व वाला अच्छा इंसान खोने की बात रेलकर्मी बता रहे हैं. एआईजीसी के पूर्व सीओबी तापस चट्टराज ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.