- पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी और बीडीओ को पत्र सौंपकर किया अनुरोध, रेलवे कार्यालयों पर देंगे धरना
JAMSHEDPUR. बागबेड़ा सहित आसपास के 13 पंचायतों में रेलवे की जमीन पर विकास कार्य शुरू करने की मांग जनप्रतिनिधियों ने की है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. इसमें बताया गया है कि बागबेडा सहित रेलवे की 13 पंचायतों की जमीन रेलवे की है. यहां विकास कार्य रेलवे ने रोक दिया है.
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता का कहना है कि रेलवे द्वारा जारी पत्र से पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी, पेवर्स ब्लॉक का निर्माण कार्य, पानी, बिजली, सड़क, नाली जैसे जनहित के कार्य बंद पड़ गये हैं. इनमें सरकार के करोड़ों रुपए का फंड फंसा गया है. इसका असर यहां रहने वाले हजारों लोगों पर भी पड़ रहा. अगर जल्द विकास का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर रेलवे कार्यालय पर धरना देंगे.
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, सुशील कुमार सोसो, सत्यवीर सिंह बग्गा, रैना पूर्ति, किशोर सिंह,आजाद सामंत, देवाशीष माडी, चंद्राय टुडू, मुखिया जोबा माडी,नीनु कुदादा,सुमी केराई, मायावती टुडू आदि उपस्थित थे. इससे पहले पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक में सुनील गुप्ता ने इस मामले को उठाया था. उस समय बीडीओ सुधा वर्मा ने उपायुक्त से बात कर सकारात्मक रास्ता निकालने का आश्वासन दिया था.