- रेलवे मेंस यूनियन की अगुवाई में एपीओ आॅफिस पर प्रदर्शन
जमशेदपुर से धमेंद्र. टाटानगर एपीओ कार्यालय को चक्रधरपुर शिफ्ट करने के विरोध के बीच रेल प्रबंधन ने नया दांव खेलते हुए मंडल के कई स्टेशनों पर कल्याण निरीक्षक की पोस्टिंग करने का आदेश जारी कर दिया है. टाटानगर, चक्रधरपुर, बंडामुंडा व डांगुवापोसी में फिलहाल रेलवे कल्याण निरीक्षक नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. रेलवे प्रबंधन का तर्क है कि कल्याण निरीक्षण रेल कर्मियों के कर्मिक से जुड़े कार्यों का निष्पादन करेंगे इस तरह उन्हें चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. हालांकि रेल प्रबंधन की इस पहल को टाटानगर एपीओ कार्यालय को लेकर उठे विरोध के स्वर को नरम करने की तरकीब के रूप में देखा जा रहा है.
इधर, 29 अगस्त को पूर्व निर्धारित योजना के तहत रेलवे मेंस यूनियन ने टाटानगर एपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर रेल प्रबंधन को खुली चुनौती दी. रेलवे मेंस यूनियन का समर्थन ओबीसी, एएलआरएसए, एससी-एसटी एसोसिएशन, गार्ड काउंसिल और रिटायर कर्मचारी संघ के नेता कर रहे है. बड़ी संख्या में इन संगठनों से जुड़े नेता-सदस्यों ने एपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने कहा कि एपीओ कार्यालय को किसी भी हाल में दूसरी जगह नहीं जाने दिया जायेगा. मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहरलाल ने भी कर्मचारियों की लड़ाई को अंतिम दम तक लड़ने की घोषणा की.
वहीं मेंस यूनियन के समर्थन में आये एएलएआरएसए के पारस कुमार ने कहा की कर्मचारियों की सुविधा के लिए शुरू किये गये एपीओ कार्यालय को शिफ्ट नहीं करने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ओबीसी के सागर प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों के हित में मेंस यूनियन ने लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई को भी हम सबों को मिलकर अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है. रेलवे रिटायर कर्मचारी एसोसिएशन के पाल बाबू ने रेलवे के इस कदम को कर्मच्रारियों के हितों पर हमला बताया. कहा कि रेल प्रबंधन के इस निर्णय का असर पांच हजार से अधिक कर्मचारियों व सेवानिवृत्त रेलकर्मियों पर पड़ेगा. प्रदर्शन के बाद डीआरएम छत्रपाल सिंह से मेंस यूनियन के प्रतिनिधियों ने शिवजी शर्मा की अगुवाई में मुलाकात की और उन्हें रेलकर्मियों की भावनाओं से अवगत कराते हुए समाधान निकालने का अनुरोध किया. प्रदर्शन में एमके सिंह, बीके ठाकुर, आनंद प्रसाद, बाबू राव, आरएन सिंह, संजय, एके सिंह सहित आदित्यपुर व टाटा के कई रेल कर्मचारी शामिल थे.
मेंस यूनियन की आदित्यपुर शाखा ने भी विरोध जताया
टाटानगर एपीओ कार्यालय को शिफ्ट करने के निर्णय का विरोध मेंस यूनियन की आदित्यपुर शाखा ने भी किया है. डी अरुण की अध्यक्षता वाली बैठक में कहा कि एपीओ कार्यालय के स्थानांतरण से आदित्यपुर के रेलकर्मियों को अवकाश लेकर चक्रधरपुर हर काम के लिए जाना पड़ेगा. संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह ने निर्णय का कड़ा विरोध दर्ज कराया. बैठक में आर सिंह, शांताराव, राजकुमार, सुजीत दास, सुजीत कुमार समेत कई रेलकर्मी मौजूद थे.
टाटानगर : यूनियनों का विरोध दरकिनार, एपीओ का चाप्टर क्लोज, 23 में 18 कर्मचारियों का तबादला
खबर में किसी तथ्य, सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें 6202266708 नंबर वाट्सअप पर अपनी बात भेज सकते हैं.