रेलहंट ब्यूरो, जमशेदपुर
रेलवे में 25 केवी इलेक्ट्रिक इंजन के 60 साल पूरे होने के अवसर पर टाटानगर रेलवे लोको शेड में डीआरएम विजय कुमार साहू और प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राहुल गौतम ने संयुक्त रूप से मोबाइल ऑपरेटेड माइक्रो कंट्रोलर बेस्ट ओवर टेम्प्रेचर कंट्रोलिंग एंड मोनिटरिंग सिस्टम का उदघाटन किया. इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों ने डस्ट फ्री एमएसयू एसेंबली रुम की आधारशिला रखी. चक्रधरपुर रेलमंडल में प्रभार संभालने के बाद डीआरएम विजय कुमार साहू का यह पहला टाटा दौरा था. इस दौरान उन्होंने सेंट्रलाइज्ड ट्रैक्शन रिपेयरिंग सेंटर का निरीक्षण भी किया.
रेलमंडल में 25 केवी ट्रैक्शन एसी इलेक्ट्रिक इंजन की शुरुआत 15दिसंबर 1959 में की गयी थी. राजखरसांवा से डांगवोपोसी के बीच इस पहल के 60 साल पूरे हो चुके हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राहुल गौतम और डीआरएम विजय कुमार साहू ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए शेड प्रांगण के समीप पौधारोपण भी किया. इस दौरान सीइटीइ व लोको शेड के पूर्व सीनियर डीईई केके पात्रो, सीइडीइ वीपी सिंह, सीइएलइ रमेंद्र तिवारी, प्रधान मुख्य कंस्ट्रक्शन एमके वर्मा, शेड के सीनियर डीइइ शशिकांत, प्रवीण मीणा, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डीआरएम ने रेल चालक व गार्ड की समस्याओं को जाना
टाटानगर दौरे के क्रम में डीआरएम विजय कुमार साहू ने अपने चिर परिचित अंदाज में रेलकर्मियों की परेशानी को भी जानने का प्रयास किया. थर्ड लाइन के शुरूआत के दौरान आने वाली परेशानी और सावधानियों को लेकर भी डीआरएम ने रेलवे चालकों के साथ विचार विमर्श किया और उन्हें इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत बतायी. डीआरएम ने लॉबी में गार्ड और चालकों से बातचीत में डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया.