Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

गपशप

SER/AGM शनिवार रात पहुंचे टाटा, रविवार को किया स्टेशन का निरीक्षण, चक्रधरपुर रवाना

  • एक ही दिन तो मिलना है परिवार के साथ वक्त गुजारने और उसमें भी यह दौरा ….

JAMSHEDPUR. SER/AGM अनिल कुमार दुबे शनिवार 19 अगस्त 2023 की शाम टाटानगर पहुंचे. वह चक्रधरपर रेलमंडल के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं. रविवार को उन्होंने टाटानगर में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं पर अधिकारियों के साथ बैठक की. रविवार के अवकाश के बावजूद एजीएम के निरीक्षण को लेकर स्टेशन डाॅयरेक्टर रघुवंश कुमार, एसीएम बबन कुमार, आरपीएफ एएससी केसी नायक समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी स्टेशन पर सक्रिय रहे.

SER/AGM ने टाटानगर स्टेशन पर क्रू-गार्ड लॉबी, पार्सल कार्यालय, स्टेशन परिसर, पाेर्टिको आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थागत जानकारी ली. इसके बाद वह चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गये. अनिल कुमार दुबे ने 17 जून 2023 को दक्षिण पूर्व रेलवे में AGM का प्रभार लिया था. इससे पहले अनिल कुमार दुबे Eastern Railway में Principal Chief Engineer थे. वह Indian Railway Service of Engineers (IRSE) 1986 बैच के अधिकारी हैं.

टाटानगर में निरीक्षण के दौरान एजीएम ने सेकेंड इंट्री में “एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल” का भी निरीक्षण किया और वहां बेची जा रही ही सामग्री की जानकारी ली. यहां वाटर फिल्टर से पानी टपक रहा था उसे दुरुस्त करने को कहा. एजीएम ने सेफ्टी कारणों को लेकर रात्रि इंस्पेक्शन पर अधिक जोर दिया. कहा कि पैसेंजर सुविधा ही रेलवे की प्राथमिकता है.

अवकाश के दिन एजीएम के दौरे पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन कुछ को दबी जुबान से यह जरूर कहते सुना गया कि अब साहब के दौरे में उपस्थिति तो अनिवार्य होनी ही है. एक ही दिन तो मिलना है परिवार के साथ वक्त गुजारने और उसमें भी कभी जोन से तो कभी डिवीजन से अफसर आ जाते हैं…  अब कौन नहीं आकर नाराजगी का झंझट मोल ले.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...