- एक ही दिन तो मिलना है परिवार के साथ वक्त गुजारने और उसमें भी यह दौरा ….
JAMSHEDPUR. SER/AGM अनिल कुमार दुबे शनिवार 19 अगस्त 2023 की शाम टाटानगर पहुंचे. वह चक्रधरपर रेलमंडल के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं. रविवार को उन्होंने टाटानगर में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं पर अधिकारियों के साथ बैठक की. रविवार के अवकाश के बावजूद एजीएम के निरीक्षण को लेकर स्टेशन डाॅयरेक्टर रघुवंश कुमार, एसीएम बबन कुमार, आरपीएफ एएससी केसी नायक समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी स्टेशन पर सक्रिय रहे.
SER/AGM ने टाटानगर स्टेशन पर क्रू-गार्ड लॉबी, पार्सल कार्यालय, स्टेशन परिसर, पाेर्टिको आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थागत जानकारी ली. इसके बाद वह चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गये. अनिल कुमार दुबे ने 17 जून 2023 को दक्षिण पूर्व रेलवे में AGM का प्रभार लिया था. इससे पहले अनिल कुमार दुबे Eastern Railway में Principal Chief Engineer थे. वह Indian Railway Service of Engineers (IRSE) 1986 बैच के अधिकारी हैं.
टाटानगर में निरीक्षण के दौरान एजीएम ने सेकेंड इंट्री में “एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल” का भी निरीक्षण किया और वहां बेची जा रही ही सामग्री की जानकारी ली. यहां वाटर फिल्टर से पानी टपक रहा था उसे दुरुस्त करने को कहा. एजीएम ने सेफ्टी कारणों को लेकर रात्रि इंस्पेक्शन पर अधिक जोर दिया. कहा कि पैसेंजर सुविधा ही रेलवे की प्राथमिकता है.
अवकाश के दिन एजीएम के दौरे पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन कुछ को दबी जुबान से यह जरूर कहते सुना गया कि अब साहब के दौरे में उपस्थिति तो अनिवार्य होनी ही है. एक ही दिन तो मिलना है परिवार के साथ वक्त गुजारने और उसमें भी कभी जोन से तो कभी डिवीजन से अफसर आ जाते हैं… अब कौन नहीं आकर नाराजगी का झंझट मोल ले.