KHARAGPUR. तमलुक लोकसभा क्षेत्र के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत नीलकुंठा हॉल्ट स्टेशन के प्रस्तावित स्थल का दौरा किया। वहां दिए गए भाषण में उन्होंने आश्चर्य जताया कि 2014 में एक हॉल्ट स्टेशन को मंजूरी दी गई थी लेकिन 10 साल तक इसे लागू नहीं किया जा सका। कुछ दिन पहले उन्होंने रेल महाप्रबंधक को पत्र लिखा था जिसके आधार पर उन्हें जवाब मिला कि महाप्रबंधक ने इसके लिए 6 करोड़ 5 लाख रुपए का कोष आवंटित किया है .
उनके आगमन की खबर सुनकर स्थानीय निवासियों और यात्री संगठन दीघा – पांशकुड़ा साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन की नीलकुंठा हॉल्ट स्टेशन इकाई के अध्यक्ष चंदन सिन्हा और सदस्य सनत धड़ा ने उनसे मुलाकात की तथा फूलों के गुलदस्ते से उनका स्वागत करने के साथ ही ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन इस हॉल्ट स्टेशन के शीघ्र निर्माण के लिए बासुखाल लेवल क्रॉसिंग (पीएच-8) से बुराहारी मंदिर लेवल क्रॉसिंग (पीएच-10) तक एक कनेक्टिंग रोड के साथ-साथ कांथीबार में एक अंडरपास या रोड अंडर ब्रिज के निर्माण से संबंधित है .
जिससे स्थानीय निवासियों को सुविधा हो । सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में शीतकालीन सत्र में जरूरत पड़ी तो वह रेल मंत्री से बात करेंगे ताकि इस हॉल्ट स्टेशन का निर्माण शीघ्र हो सके . पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि काम कब शुरू होगा, उन्होंने कहा कि हालांकि यह नहीं बताया जा सकता, लेकिन इस हॉल्ट स्टेशन का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक शुरू हो जाएगा .