Train Accident in Tamilnadu. तमिलनाडु में विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गयी. घटना विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हो गये. हालांकि चालक ने समय रहते ट्रेन को रोककर बड़ा हादसा टाल दिया. ट्रेन में लगभग 500 पैसेंजर सवार थे.
रेलवे के पीआरओ ने बताया कि तेज आवाज आने के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत के बाद तीन घंटे के अंतराल पर ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया.
घटना में तकनीकी कारणों अथवा मानवीय भूल की जांच की जा रही है. विल्लुपुरम आरपीएफ भी मामले की जांच कर रही है. इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) की दुर्घटना विल्लुपुरम के पास हुई. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
लगभग 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी ट्रेन जब सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई. ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी, तभी उसके डिब्बे पटरी से उतर गये. इसके बाद लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया. इस दुर्घटना के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. विल्लुपुरम-पुडुचेरी एमईएमयू एक छोटी दूरी की ट्रेन है, जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है.