Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

Tamil Nadu train crash : रेलवे बोर्ड देश भर में इंटरलॉकिंग प्वाइंटस का करायेगा निरीक्षण, 15 दिन चलेगा अभियान

NEW DELHI. रेलवे बोर्ड ने 23 अक्टूबर से देश के सभी रेल नेटवर्क में इंटरलॉकिंग पॉइंट्स और क्रॉसिंग का निरीक्षण करने के लिए 15 दिवसीय सुरक्षा अभियान शुरू किया है. एक लिखित संचार में, बोर्ड ने सभी रेलवे ज़ोन और डिवीजनों को पिछले तीन वर्षों में इन चौराहों पर पटरी से उतरने के मामलों के महत्वपूर्ण विश्लेषण पर विशेष जोर देते हुए अभियान चलाने के लिए कहा है.

यह अभियान तमिलनाडु में एक यात्री और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर के लगभग एक पखवाड़े बाद शुरू किया गया था. घटना की जांच की जा रही है क्योंकि शुरुआती निष्कर्षों से इंटरलॉकिंग सिस्टम में तोड़फोड़ या इसमें संभावित यांत्रिक दोष का संकेत मिलता है.

बोर्ड के पत्र के अनुसार, अधिकारियों को यह जांच करनी चाहिए कि क्या इंटरलॉकिंग पॉइंट्स पर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है, ट्रेन के पहियों के नीचे उनका व्यवहार कैसा है और अन्य चीजों के अलावा उनके घटकों की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी चाहिए.

बोर्ड ने “नई आपूर्ति की गई टंग रेल और क्रॉसिंग का नमूना ऑडिट” और “स्विच की स्थिति” का निरीक्षण करने की भी सलाह दी है. 23 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा गया है, “इस सुरक्षा अभियान के तहत सभी बिंदुओं और क्रॉसिंगों को कवर किया जाना है. मुख्यालय के विभागों के अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. अभियान के दौरान पाई गई सभी कमियों और अनियमितताओं पर प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए.”

आलोक चंद्र प्रकाश, महासचिव, आईआरएसटीएमयू

‘इंडियन रेलवे एसएंडटी मेंटेनर्स यूनियन’ (आईआरएसटीएमयू) ने बोर्ड की इस पहल का स्वागत किया है और आग्रह किया है कि इस तरह की गतिविधियां नियमित आधार पर आयोजित की जानी चाहिए. आईआरएसटीएमयू के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने कहा, ‘‘यह एक बहुत अच्छी पहल है। इससे सिग्नल एवं दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभागों के महत्वपूर्ण पहलुओं की स्थिति में सुधार आयेगा.’’

तमिलनाडु में 11 अक्टूबर को बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के निकट कावरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे के कारणों को लेकर कई सवाल उठे थे.

रेलवे सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि यह पता लगाने के लिए कई जांच की जा रही हैं कि दुर्घटना तोड़फोड़ की कार्रवाई या सिग्नल प्रणाली में खामियों के कारण हुई थी। रेलवे बोर्ड ने सिग्नल प्रणाली में किसी भी तरह की खराबी के कारण होने वाली ऐसी किसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए सभी ‘इंटरलॉकिंग’ बिंदुओं की सुरक्षा जांच करने के लिए सही पहल की है.’’

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...