Taj Express Fire. दिल्ली के ओखला रेलवे स्टेशन के समीप ताज एक्सप्रेस (2280) में लगी आग से दो बोगियों पूरी तरह जलकर राख हो गयी है. एक बोगी को भी हल्का नुकसान हुआ है. हालांकि आगजनी में किसी यात्री को चोट नहीं आयी है. 2280 ताज एक्सप्रेस ट्रेन ओखला-तुगलकाबाद ब्लॉक सेक्शन पहुंची तभी डिब्बों में आग लगने का पता चला. प्रभावित बोगियों को ट्रेन से काट दिया गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.
सीपीआरओ, उत्तर रेलवे के अनुसार हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि शाम 4.41 बजे ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली. तत्काल ट्रेन को रोककर प्रभावित बोगियों को अलग कर दिया गया. यात्री दूसरी बोगियों में चले गये या नीचे उतर गये. इससे कोई घायल नहीं हुआ.
छह दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. आग से ताज एक्सप्रेस की तीन बोगियों को नुकसान पहुंचा है. डी-3, डी-4 तो खाक हो चुकी हैंलेकिन डी-2 का कुछ हिस्सा ही जला है. कुछ दिनों पहले ही मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया था. घटना स्थल पर दिल्ली के डीआरएम पूरी टीम के साथ मौजूद हैं.