इंदौर. रेलवे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में सिक्किम को 9 विकेट से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. इंदौर में गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन बनाए थे. जवाब में रेलवे ने 13.1 ओवर में एक विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया.
रेलवे की लगातार ये पांचवीं जीत है. उसके 20 अंक हो गए हैं और वो ग्रुप सी में टॉप पर पहुंच गया है जबकि सिक्किम की पांच मैचों में ये पांचवीं हार है. सिक्किम की टीम इस ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर है. रेलवे की ओर से प्रथम सिंह ने 40 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए जबकि प्रशांत गुप्ता 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. सिक्किम की ओर से ईश्वर चौधरी ने एक विकेट लिया.
इससे पहले रेलवे ने टॉस जीतकर सिक्किम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. सिक्किम की ओर से मिलिंद कुमार ने 54 रन की पारी खेली. मिलिंद ने अर्धशतकीय पारी में 49 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया.